DU SOL NCWEB 5th Semester Hindi GE Chapter 6 विभिन्न प्रयुक्ति क्षेत्रों की परिभाषिक शब्दावली | SOL EXAM STUDY NOTES
THE LEARNERS COMMUNITY 5 th Semester Hindi GE Chapter 6 विभिन्न प्रयुक्ति क्षेत्रों की परिभाषिक शब्दावली पारिभाषिक शब्द ऐसे शब्दों को कहते हैं जो सामान्य व्यवहार की भाषा के शब्द न होकर भौतिकी , रसायन , प्राणिविज्ञान , दर्शन , गणित , इंजीनियरी , विधि , वाणिज्य , अर्थशास्त्र , मनोविज्ञान , भूगोल आदि ज्ञान-विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट शब्द होते हैं और जिनकी अर्थ सीमा सुनिश्चित और परिभाषित होती है। पारिभाषिक शब्दावली से तात्पर्य उन शब्दों से है , जिनका प्रयोग सभी केन्द्रीय व राज्य मंत्रालयों , सरकारी कार्यालयों , स्वायत्त निकायों , सरकारी उपक्रमों आदि में किया जाता है। वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग द्वारा निर्मित पारिभाषिक अथवा प्रशासनिक शब्दावली में सामान्य शब्दों के अतिरिक्त प्रबन्ध , लेखा , वाणिज्य , राजस्व , विधि , सतर्कता , राजनीति , संसद , प्रकाशन , स्वास्थ्य अभियांत्रिकी आदि से सम्बन्धित आधारभूत शब्द...