प्रश्नः प्रथम विश्व युद्ध एवं उसके कारणों को समझाइए ? उत्तरः प्रथम विश्व युद्ध एवं उसके कारण प्रथम महायुद्ध ( The First World War ) - यूरोप में होने वाला यह एक वैश्विक युद्ध था 28 जुलाई 1914 से 11 नवंबर 1918 तक चला था । इसे महान् युद्ध या " सभी युद्धों को समाप्त करने वाला युद्ध " के रूप में जाना जाता था । इस युद्ध ने 6 करोड़ यूरोपीय व्यक्तियों ( गोरों ) सहित 7 करोड़ से अधिक सैन्य कर्मियों को एकत्र करने का नेतृत्व किया , जो इसे इतिहास के सबसे बड़े युद्धों में से एक बनाता है । यह इतिहास में सबसे घातक संघर्षों में से एक था , जिसमें अनुमानित 9 करोड़ लड़ाकों की मौत और युद्ध के प्रत्यक्ष परिणाम के स्वरूप में 1.3 करोड़ नागरिकों की मृत्यु हुई ।